Apr
26
2018
By Raj Bahadur

RGANews
गोला कस्बे में बुधवार रात हुए अग्निकांड में सात दुकानें जलकर राख हो गईं। आग कैसे लगी, यह अभी भी रहस्य है। जिस जगह पर अग्निकांड हुआ है, उससे थोड़ी दूरी पर एक मैरिज लॉन है। आशंका है कि यहां हुई आतिशबाजी से आग लगी है। गोला कस्बे के लखीमपुर रोड पर बुधवार की रात सड़क किनारे की दुकानें अचानक जलने लगीं। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, लपटें बढ़ती चली गईं। अग्निकांड में सात दुकानें जलकर राख हो गईं। जब तक दुकानदार दौड़कर आए और दमकल दस्ते को बुलाया गया, आग सब कुछ लील चुकी थी।
News Category:
Place: