RGA न्यूज़ चंदौसी
मेला गणेश चौथ में लगा ब्रेक डांस झूला मंगलवार की देर रात अचानक टूट गया। इससे एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। ...
चन्दौसी (सम्भल) : मेला गणेश चौथ में लगा ब्रेक डांस झूला मंगलवार की देर रात अचानक टूट गया। इससे एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। गनीमत रही झूले की रफ्तार बहुत कम थी। हादसे की जानकारी मिलते ही मेला परिसर में मौजूद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। मेला गणेश चौथ में तमाम तरह के झूले लगे हुए हैं। इसमें एक झूला ब्रेक डांस भी है। मंगलवार की रात 11 बजे के बाद झूला स्वामी ने लोगों को झूले में बैठाकर जैसे ही उसे शुरू किया तो वह टूट गया। इससे एक बच्ची समेत दो लोग नीचे गिरकर घायल हो गए। हादसे से मेले में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पुलिस और मेला कमेटी के लोग मौके पर पहुंच गए। गनीमत रही कि जिस समय झूला टूटा वह तेज रफ्तार में नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।