RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा
फीरोजाबाद हाइवे पर बड़ी घटना। टॉयलेट के लिए रुका था बाइक सवार।..
आगरा:- फीरोजाबाद हाइवे पर दिन दहाड़े बड़ी वारदात हो गई है। यहां टॉयलेट के लिए सड़क किनारे खड़े हुए एक बाइक सवार को पीछे से बाइक पर आ रहे दो लोगों ने गोलियों से भून दिया। ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर लोग सहम गए। जब तब मौके पर लोग पहुंचे हत्यारे फरार हो चुके थे।
बुधवार को आगरा मंडल के एक जिले मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम चल रहा था। सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ सहित दर्जनोंं मंत्री और आला अधिकारी मौजूद थे तो वहीं दूसरी ओर दूसरे जिले फीरोजाबाद में बदमाश बेखौफ होकर अपने मंसूबे को अंजाम दे रहे थे। फीरोजाबाद हाइवे की सर्विस रोड पर अमित रिसोर्ट के पास दिन दहाड़े बदमाशों ने बाइक सवार माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि फाइनेंस कर्मचारी नौबत सिंह पुत्र लक्ष्मण निवासी गांव चिरारी फतेहपुर सीकरी आगरा का है। टूंडला में किराए के कमरे में रहता था। आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था। बुधवार दोपहर भी वह फील्ड से किश्त वसूलकर लौट रहा था। इसी दौरान हाइवे की सर्विस रोड से गुजरते हुए सर्विस रोड पर टॉयलेट के लिए रुका और हत्यारों के हमले का शिकार हो गया। पुलिस हत्यारों की जांच में जुटी हुई है।