
RGANews
फरीदाबाद के मुजेसर इलाके में गंदे नाले के पास स्थित एक काले तेल के गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही आग बुझाने के दौरान इस घटना में दो लोगों के झुलसने की भी सूचना है। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब दो बजे तेल के गोदाम में आग लगी थी। आग की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस का कहना है कि आग लगने के पुख्ता कारण का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, गोदाम में एक व्यक्ति को बीड़ी पीते हुए देखा गया था, हो सकता है कि इसी वजह से यहां आग लगी हो। दमकल विभाग कर्मचारियों ने पांच गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।