पुलिस की तरह छात्रों को भी सिखाया जाना चाहिए अनुशासन : राज्यपाल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश कानपुर

सचेंडी थाने का निरीक्षण करने पहुंचीं आनंदी बेन पटेल ने कहा कि कहीं भी जाएं तो आंख व कान खुले रखें ।...

कानपुर:- कहीं भी जाएं तो आंखें और कान पूरी तरह खुले रखने चाहिए क्योंकि निरीक्षण बहुत महत्वपूर्ण होता है। ये बातें गुरुवार को राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने सचेंडी थाने के निरीक्षण के बाद जीआइसी भौंती के छात्र छात्राओं से कहीं।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि जब तक निरीक्षण अच्छे से नहीं करेंगे तब तक न तो याद कर पाएंगे, न उसके बारे में बोल सकेंगे और न ही लिख सकेंगे। इसलिए निरीक्षण के दौरान आंखें खुली रखनी चाहिए। उन्होंने बच्चों से थाने में क्या क्या देखा इस बारे में सवाल किए, जिसमें कुछ बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिए। राज्यपाल ने छात्र छात्राओं से विद्यालय जाकर थाने के निरीक्षण का अपना अनुभव बांटने की बात कही। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य राम किशोर से कहा कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन जरूरी है। जिस तरह पुलिस अनुशासन में रहती है उसी तरह बच्चों को भी अनुशासन सिखाया जाना चाहिए। जिससे बच्चे अच्छे व्यवहार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हों।

बच्चे खुद जागरूक होंगे तो दूसरों को भी करेंगे। इस कार्य की शुरुआत अपने परिवार से ही करनी चाहिए। इससे पूर्व राज्यपाल ने थाने पहुंचते ही पौधारोपण किया। इसके बाद उन्होंने ने सीसीटीएनएस रूम और वहां चल रहे कार्य को देखा। इसके बाद उन्होंने मुंशियाना, हवालात, मेस आदि का निरीक्षण किया। मालखाने की हालत देखकर असंतोष जताया। उन्होंने थाने के जर्जर भवन को देखकर नया भवन निर्माण कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने एडीजी प्रेम प्रकाश , आइजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी अनन्त देव तिवारी व एसपी साउथ रवीना त्यागी से अपराध रोकने के लिए की जाने वाली करवाई आदि की जानकारी ली।

निबंध और स्पीच प्रतियोगिता के विजेताओं को पुलिस करे सम्मानित

राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने विद्यालय प्रधानाचार्य से छात्र छात्राओं के बीच थाने के निरीक्षण विषय पर निबंध और स्पीच प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए है। इसमें तीन तीन विजेताओं का चयन करने को कहा। विजेताओं को पुलिस अधिकारियों द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। एडीजी ने कहा कि छात्र छात्राओं की कापियां राज्यपाल को भेजी जाएंगी।

सिपाही ने भेंट किया स्केच

बदमाशों का स्केच तैयार करने वाले सिपाही सागर पोरवाल ने राज्पाल को उनका स्केच बनाकर भेंट किया। राज्यपाल ने उसके हुनर की सराहना की। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.