RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा
टाटा मोटर्स पंतनगर में थी कार्यरत। ट्रेन से आ रही थी आगरा अपने घर। सुबह बरहन के पास मिला शव।...
आगरा:- टाटा मोटर्स पंतनगर में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत युवती का शव गुरुवार सुबह बरहन के पास रेलवे ट्रैैैक पर पड़ा मिला। शव को देखकर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर बाद शव की शिनाख्त हो गई। युवती अवकाश लेकर आगरा स्थित अपने घर आ रही थी। उसका पर्स, नकदी और आभूषण गायब होने से आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के बाद युवती की हत्या की गई है।
आगरा के कालिंदी विहार आगरा निवासी दिव्यांगी शर्मा (20 वर्ष) पुत्री अनिल शर्मा टाटा मोटर्स पंतनगर में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थी । पंतनगर से घर आने के लिए बरेली पैसेंजर में बुधवार रात सवार हुई थी। परिजनों के मुताबिक देर रात्रि 11 बजे बेटी से उनकी फोन पर बात हुई थी और उसने कहा था कि वह आराम से बैठी है, सुबह घर पहुंच जाएगी। जब सुबह वह नहीं आई और फोन भी बंद जा रहा था तो उन्होंने खोजबीन शुरू की।
तब उन्हें सूचना मिली कि दिव्यांगी की लाश रेलवे ट्रैक के नारे गांव बिरूनी के समीप पड़ी हुई है।
परिजनों को आशंका है लूटपाट के बाद पुत्री को ट्रेन से फेंका गया है। उसका मोबाइल, नगदी और जेवरात भी गायब हैं। बरहन पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है।