
RGA न्यूज़ हिमाचल प्रदेश घुमा रवि
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में वीरवार को पोषण अभियान के तहत मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल ने स्कूल के बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता संतुलित आहार तथा स्कूल में दी जाने वाली...
घुमारवीं : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में वीरवार को पोषण अभियान के तहत मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल ने स्कूल के बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार तथा स्कूल में दी जाने वाली आयरन की गोली लेने की सलाह दी ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित न हो। चंदेल ने बताया कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, शिशुओं, धात्री महिलाओं, बच्चों, किशोरियों को कुपोषण से और अनामिका से बचाना है। भारत में पांच वर्ष से कम आयु के 35 प्रतिशत बच्चे समान्य से कम वजन के है। 15 से 19 वर्ष की 53 प्रतिशत किशोरियों में खून की कमी है। शिविर में स्कूल की 192 छात्राओं के खून की जांच की गई जिसमें से 56 लड़कियों का खून 10 ग्राम से कम तथा 136 लड़कियों का खून 10 ग्राम से अधिक पाया गया। स्वास्थ्य टीम में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक घुमारवीं जगदीश चंद, लैब टेक्नीशियन मीना कौशल, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनिका कपूर, चंद्र लेखा, आशा कार्यकर्ता संगीता शाह, नवीन लता, प्रधानाचार्य सरोज शर्मा, राज कौर लेक्चरर, बनिता देवी, होम साइंस टीचर, नेहा शर्मा, निशा कुमारी हेल्थ केयर टीचर, सुरेखा कुमारी उपस्थित रहे।