![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
बेकाबू कार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है।...
बदायूं : बेकाबू कार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने दूसरे दिन गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
हादसा इस्लामनगर-सहसवान रोड पर हुआ। थाना जरीफनगर इलाके के गांव कादरनगर निवासी रजनेश (20) पुत्र धर्मपाल गांव के ही अपने दोस्त हरिओम के साथ लिटर के लिए बाइक से बजरफुट की ट्राली खरीदने जा रहा था। रास्ते में नाधा के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ड्राइवर मय कार के मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी ले जाया गया। इधर, परिवार वाले भी हादसे की खबर पर अस्पताल पहुंच गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर किया गया, यहां रजनेश की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एसओ राकेश चौहान ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।