रोडवेज की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, बेटा गंभीर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बिसौली

बाइक सवार पिता-पुत्र को शुक्रवार सुबह रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। ड्राइवर बस को लेकर मौके से भागा लेकिन पुलिस ने कुछ दूरी पर दौड़ाकर बस पकड़ ली। बस पीतलनगरी डिपो की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।...

 बिसौली-आसफपुर रोड पर हुए हादसे के बाद ड्राइवर पकड़ा

- चक्की से आटा लेने जाने निकले थे बाइक सवार पिता-पुत्र संसू, आसफपुर : बाइक सवार पिता-पुत्र को शुक्रवार सुबह रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। ड्राइवर बस को लेकर मौके से भागा लेकिन पुलिस ने कुछ दूरी पर दौड़ाकर बस पकड़ ली। बस पीतलनगरी डिपो की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव रतनपुर के हुकुमसिंह (50) शुक्रवार सुबह अपने बेटे अरविद (10) के साथ बाइक से पड़ोस के गांव ठिरिया में चक्की से आटा लेने जा रहे थे। रास्ते में आसफपुर-बिसौली मार्ग पर स्थित चौराहे पर बिसौली की ओर से आ रही बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही दोनों दूर जा गिरे, वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। जबकि ड्राइवर बस लेकर वहां से भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई, यहां हुकुम सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अरविद की गंभीर हालत के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। हादसे की खबर पर परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल आ गए। चला गया परिवार का खेवनहार

ग्रामीणों ने बताया कि हुकुम सिंह के परिवार में पत्नी कुसुमवती के अलावा छह बच्चे हैं। केवल वही पूरे परिवार का खेवनहार था। उसकी मौत के साथ ही परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वर्जन

बस पकड़ी जा चुकी है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर घटना का मुकदमा लिखा जाएगा।

पंकज लवानिया, इंस्पेक्टर बिसौली

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.