RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
प्रियंका गांधी ने इस घटना की बर्बर निंदा की है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी या फिर अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं को खंडित करने वाले लोग कायर से अधिक कुछ भी नहीं हो सकते हैं।...
लखनऊ:- जालौन के श्री गांधी इंटर कॉलेज गुरुवार देर रात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित करने वालों पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी जमकर बरसी हैं। प्रियंका गांधी ने इस घटना को अंजाम देने वालों को कायर की संज्ञा दी है।
प्रियंका गांधी ने इस घटना की बर्बर निंदा की है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी या फिर अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं को खंडित करने वाले लोग कायर से अधिक कुछ भी नहीं हो सकते हैं। उनके इस तरह के कृत्यों को क्षमा नही किया जा सकता है।
Priyanka Gandhi Vadra✔@priyankagandhi
कुछ दिनों पहले उप्र में बाबासाहेब अम्बेडकर जी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा। अब जालौन में महात्मा गांधीजी की मूर्ति को तोड़ा गया।
मूर्ति तोड़ने वाले कायरों, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों..
1/2https://www.jansatta.com/crime-news-hindi/gandhis-idol-dismantled-in-a-college-near-jalaun-uttar-pradesh-jsp/1152459/ …उत्तर प्रदेश: आंबेडकर के बाद अब गांधी पर हमला, मूर्ति से अलग कर दिया बापू का सिर
जालौन के एक इंटर कॉलेज में गाँधी की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया, इसके विरोध में सभी राजनीतिक दलों ने धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया।
jansatta.com
2,264 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
इससे कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ बर्बरता की गई थी। महापुरुषों की प्रतिमा तोडऩे वालों के जीवन में केवल यही उपलब्धि होती है कि रात के अंधेरे में कायराना हरकत करते हैं और महान लोगों का अपमान करने की कोशिश करते हैं।
Priyanka Gandhi Vadra✔@priyankagandhi
· 3 घंटे
कुछ दिनों पहले उप्र में बाबासाहेब अम्बेडकर जी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा। अब जालौन में महात्मा गांधीजी की मूर्ति को तोड़ा गया।
मूर्ति तोड़ने वाले कायरों, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों..
1/2https://www.jansatta.com/crime-news-hindi/gandhis-idol-dismantled-in-a-college-near-jalaun-uttar-pradesh-jsp/1152459/ …उत्तर प्रदेश: आंबेडकर के बाद अब गांधी पर हमला, मूर्ति से अलग कर दिया बापू का सिर
जालौन के एक इंटर कॉलेज में गाँधी की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया, इसके विरोध में सभी राजनीतिक दलों ने धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया।
jansatta.com
Priyanka Gandhi Vadra✔@priyankagandhi
का अपमान करने की कोशिश करते हो? मूर्तियों पर हमला करके इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी तुम हिला-डुला नहीं सकते।
2/2
1,213 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
प्रियंका ने कहा कि यह तो सच है कि कायरों की इन हरकतों से महापुरुषों की महानता में जरा भी कमी नहीं हो सकती है।