राहुल के विमान में खराबी, कांग्रेस ने जताई छेड़छाड़ की आशंका; डीजीसीए कराएगा जांच 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज 

 बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने हुबली पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में उड़ान के दौरान गुरुवार सुबह अचानक खराबी आ गई। इस कारण विमान की लैंडिंग इतनी खराब रही कि अंदर बैठे राहुल समेत चारों यात्रियों की जान पर बन आई थी। पार्टी ने 'जानबूझकर की गई छेड़छाड़' की आशंका जताते हुए इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की। इस पर दिल्ली में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि वह मामले की जांच करेगा।

कांग्रेस ने इस संबंध में डीजीसीए और कर्नाटक पुलिस में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में दो पायलटों को नामित किया गया है। कर्नाटक के पुलिस प्रमुख नीलमणि एन. राजू को दी गई शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली से हुबली के लिए दो घंटे की उड़ान के दौरान विमान में कई 'अस्पष्ट तकनीकी खामियां' सामने आईं।

विमान में जबर्दस्त झटके लग रहे थे, जिसके बाद बायीं तरफ झुक गया और उसमें चरमराने की आवाज आने लगी। विमान का ऑटो पायलट सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था। विमान तीसरी कोशिश में सुबह करीब 11.25 बजे हुबली एयरपोर्ट पर उतर पाया। इस दौरान वह बुरी तरह हिल रहा था। जबकि उस वक्त बाहर का मौसम बिल्कुल साफ था, धूप खिली हुई थी और हवा की रफ्तार भी सामान्य थी। इस दौरान चालक दल के सदस्य भी खासे सहम गए थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.