नए पाकिस्तानी कोच मिस्बाह ने काटा दिग्गजों का पत्ता, दिखाया टीम से बाहर का रास्ता

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज कराची

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए कोच और चयनकर्ता मिस्बाह 20 सदस्यीय की टीम का एलान किया। यह सभी खिलाड़ी बुधवार से नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका सीरीज से पहल प्रैक्टिस करेंगे।...

कराची:- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली सीरीज के संभावित टीम की घोषणा कर दी। टीम के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को बाहर रखा गया है। सोमवार को जारी किए गए 20 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में मलिक और हफीज का नाम शामिल नहीं है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा चुने गए नए कोच और चयनकर्ता मिस्बाह सोमवार को 20 सदस्यीय की टीम का एलान किया। यह सभी खिलाड़ी बुधवार से नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका सीरीज से पहल प्रैक्टिस करेंगे। इस वक्त पाकिस्तान से बाहर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल रहे शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज प्रैक्टिस का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उनको टीम से बाहर रखा गया है।

इन दोनों ही खिलाड़ियों को पाकिस्तान बोर्ड ने 12 अक्टूबर देश से बाहर हो रहे टी20 लीग सीपीएल में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दी है।

श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई संभावित खिलाड़ियों में आबिद अली, अहमद शहजाद, उमर अकमल, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान और उस्मान शिनवारी को जगह दी गई है। इन सभी खिलाड़ियों को इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी विश्व कप की टीम में जगह नहीं दी गई थी।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज कराची के नेशनल स्टेडियम में 27 सितम्बर से होगा। दूसरा मुकाबला 29 सितम्बर और जबकि आखिरी मैच दो अक्टूबर खेला जाएगा वनडे के बाद दोनों टीमें 3 टी20 मुकाबले के सीरीज में आमने सामने होंगी। यह मुकाबले गद्दाफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान के दौरे पर श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने जाने से मना कर दिया था जिसके बाद नए सिरे से टीम का चयन किया गया है।

संभावित टीम :

सरफराज अहमद, बाबर आजम, आबिद अली, अहमद शहजाद, इफ्तिखार अहमद, इमाम वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, आसिफ अली, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, उमर अकमल, उस्मान शिनवारी और वहाब रियाज।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.