पूर्वजों की पुकार हमें छप्पन भोग नहीं चाहिए हमें मुक्ति चाहिए

Praveen Upadhayay's picture

पूर्वजों की पुकार
(छप्पन भोग नहीं चाहिए, हमें मुक्ति चाहिए) 
 बरेली :- गुलाब बाड़ी शमशान भूमि मैं बरसों पुरानी रखी अस्थियों को
सर्वधर्म सेवा समिति पितृपक्ष के अवसर पर कछला घाट पर विसर्जन करने जा रही है
22 सितंबर दिन रविवार प्रातः 7:00 अस्थि कलश लेकर कछला घाट को रवाना होंगे जिन्हें पूर्वजों की अस्थियां लेनी है वह 22 तारीख से पहले ले सकते हैं
प्रवीण उउपाध्याय(संस्थापक सचिव) 
9897534187
पुनीत जौहरी एडवोकेट (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) 
 ज्ञानेश साहू (संरक्षक) 
शिवम रस्तोगी (सदस्य) 
मनोहर स्वरूप (अध्यक्ष) गुलाब बाड़ी शमशान भूमि
नोट:- (सर्वधर्म सेवा समिति गुलाब बाड़ी शमशान भूमि से हर वर्ष पितृपक्ष में पूर्वजों की  अस्थियों को विसर्जन करेगी)

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.