नहीं बनी रेलिंग, हादसे का खतरा

Raj Bahadur's picture

RGANews

एनएच-28 पर संजय सिनेमा ओवरब्रिज की टूटी रेलिंग बड़े हादसे को दावत दे रही है। यह टूटी रेलिंग बाइक सवार समेत सभी गाड़ियों के लिए खतरनाक बनता जा रहा है। बीते मंगलवार से टूटी रेलिंग की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सकता है। इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मंगलवार को बरौनी से नेपाल जा रहा एक टैंकर एनएच-28 पर ब्रह्मपुरा-देवरिया रोड के ऊपर बने इस ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा था। इस हादसे में टैंकर का चालक व खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को गाड़ी से निकाला इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। वहीं, सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने टैंकर को बीच सड़क से हटवाया था। स्थानीय लोगों के अनुसार देवरिया-ब्रह्मपुरा मार्ग काफी व्यस्त है। ऐेसे में यह घटना दिन के समय होती हो काफी लोगों की जान भी जा सकती थी।

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा : ओवरब्रिज से हर दिन हजारों छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं। ऐसे में रेलिंग के टूटे रहने से कई तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं। वहीं, काफी संख्या में लोग ओवरब्रिज से ही गाड़ियां पकड़ते हैं। इस दौरान गाड़ियों के रुकने व उनके अनियंत्रित होने पर भी बड़ी घटना घट सकती है। ब्रह्मपुरा थाना के प्रभारी थानेदार राजेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि घटना की जानकारी एनएचआई के अधिकारियों को दे दी गई है। अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया था।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.