किशोरी को अगवा कर किया गैंग रेप

Raj Bahadur's picture

RGANews

जंक्शन से मंगलवार की रात एक किशोरी को अगवा कर तीन ऑटो ड्राइवर उसे किला पुल के नीचे बने एक कमरे में ले गए जहां तीनों के साथ वहां के चौकीदार ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। रात भर दुष्कर्म के बाद चारों तड़के किशोरी को पंजाबी मार्केट के पास छोड़कर फरार हो गए।

सुबह घटना की जानकारी रजा एक्शन कमेटी के कुछ कार्यकर्ताओं की मिली तो वे पीड़ित किशोरी को थाना जीआरपी ले गए। जीआरपी ने पॉक्सो एक्ट के तहत चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कर किशोरी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है।
जीआरपी के मुताबिक तिलहर की रहने वाली नाबालिग लड़की काफी समय से जंक्शन पर रह रही थी। वह यात्रियों से मांगकर गुजारा कर रही थी। बताया जाता है कि जंक्शन से कुछ दिन पहले किसी का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। मंगलवार रात ऑटो चालक  पवन और अनिल ने किशोरी को मोबाइल चोरी के बारे में पूछताछ के बहाने सरकुलेटिंग एरिया में बुलाया। चोरी के बारे में किशोरी ने अनभिज्ञता जताई तो पवन ने उसे तीसरे ड्राइवर के टेंपो में खींच लिया और अनिल ने उसका मुंह दबा दिया। उसी ऑटो से वे किशोरी को किला पुल के नीचे बने एक कमरे में ले गए। कमरे के चौकीदार ने तीनों को किशोरी के साथ कमरे के अंदर कर बाहर से उसे बंद कर दिया। 
किशोरी के मुताबिक कमरे में तीनों ऑटो ड्राइवरों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद चौकीदार ने भी कमरे में आकर रेप किया। सुबह चार बजे उन्होंने किशोरी को पंजाबी मार्केट के पास ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद वह सुबह तक वहीं बेहाल पड़ी रही। सुबह रजा एक्शन कमेटी के साबिर ने उसे पंजाबी मार्केट के पास बने जीआरपी बूथ के पास रोते देखा तो पूछताछ की। किशोरी ने पूरी घटना बताई तो साबिर उसे लेकर स्टेशन रोड चौकी पहुंचे, लेकिन चौकी की पुलिस ने उसे थाना जीआरपी ले जाने को कह दिया। कोतवाली में भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।  
कोतवाली और चौकी के चक्कर लगाते-लगाते रात हो गई तो साबिर ने किशोरी को रात में अपने घर पर ठहराया। बृहस्पतिवार को साबिर और ताज खान उसे लेकर थाना जीआरपी पहुंचे। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि साबिर की तहरीर पर ऑटो चालक पवन, अनिल, चौकीदार समेत चार लोगों पर गैंगरेप और पॉक्सो का मामला दर्ज किया गया। तीसरा ऑटो चालक कौन था, यह पता लगाया जा रहा है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.