RGANews
एक फोन कॉल और पुलिस की तत्परता से चोरी-चुपके दूसरी शादी रचाने का सपना लेकर बैंड बाजा और बारात के साथ शादी रचाने गए दूल्हे का सपना, सपना ही रह गया। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया है। इस कार्रवाई के बाद बाराती इधर -उधर भाग गए।
कोतवाली नगर के धनौली निवासी अवधेश वर्मा पुत्र शोभाराम वर्मा की शादी 2010 में कोतवाली नगर के शेखपुरा के हरी राम वर्मा की पुत्री नीलू के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। आपस में अनबन होने के कारण मामला अदालत में चल रहा है। अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। 26 अप्रैल को चोरी चुपके से अवधेश वर्मा दूसरी शादी करने के लिए थाना मोतीगंज के वीरपुर के गोकरननाथ वर्मा के घर गाजे बाजे के साथ पहुंचे।
गुरुवार रात लगभग 10 बजे नीलू के परिवार वालों ने डायल 100 और एसओ मोतीगंज को सूचना दी। थानाध्यक्ष प्रियम्बद मिश्र पुलिसबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दूल्हे को धर दबोचा। पुलिस को देखते ही शादी के मंडप में अफरातफरी मच गई। बाराती इधर-उधर भाग कर बचे। दूल्हे के पिता को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। एसओ ने बताया कि दोनों पक्ष को बुलाया गया है। अगर दोनों पक्ष के बीच सहमति नहीं बन सकी तो तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।