RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण योजना के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 45 किसान आइवीआरआइ गए।...
बदायूं : कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण योजना के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए डीएम दिनेश कुमार सिंह सहित भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता एवं कृषक उíमला राठौर ने 45 किसानों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से बस द्वारा इन कृषकों को नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी/तकनीक के विषय में जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) इज्जतनगर, बरेली भेजा गया है। यहां कृषकों को संस्था के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर उप कृषि निदेशक रामवीर कटारा मौजूद रहे।