RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बनारस
काशी से भाजपा कार्यकर्ता भी पीएम नरेंद्र मोदी का उत्साह बढ़ाने उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मनोज शाह वहां पहुंचे हुए हैं।...
वाराणसी:- अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के साथ ही हाउडी बनारस भी साकार हो रहा है। काशी से भाजपा कार्यकर्ता भी पीएम नरेंद्र मोदी का उत्साह बढ़ाने उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मनोज शाह वहां पहुंचे हुए हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने बताया कि ह्यूसटन में भारतीय लोगों में खास उत्साह है। यहां पर लोग कई माह से इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। यहां पर बसे लोग पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी को भी याद कर रहे हैं।
बताया कि यहां के लोगों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति काफी क्रेज हैं। मोदी एवं ट्रंप को यहां पर एक साथ देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए खास तैयारी भी की है। शाह ने बताया कि ह्यूस्टन आना हमारे लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। अमेरिका में उनके पहुंचने पर ह्यूस्टन में भारतीय मूल के लोग काशी में गंगा, घाट, आरती को भी परिचर्चा में काफी याद कर रहे हैं। बताया कि इसमें कई लोग काशी घूम चुके हैं। ह्यूस्टन पूरी तरह भारतीय संस्कृति के रंग में रंग गया है। मनोज शाह के स्कूल के एक सीनियर निलेश शाह से भी यहां पर मुलाकात हुई तो हाउडी बनारस अमेरिका में साकार होने लगा।