RGANews
दातागंज क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता साफ झलक रही है। लगातार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से स्पष्ट हो रहा है कि पुलिस ने चोरों के आगे घुटने टेक दिए है। इस बार चोरों ने दातागंज विधायक के कालेज को निशाना बनाया है। चोरों ने कालेज में सुरक्षा व्यवस्था को लगे सीसीटीवी की एलईडी समेत इलेक्ट्रनिक सामान समेट ले गए। घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ढिलवारी की है। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह का गांव में रामपाल सिंह सत्यवती मेमोरियल डिग्री कालेज नाम से कालेज है। कालेज के प्रबंधक रवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि देर रात चोरों ने कालेज पर धावा बोल दिया और कालेज की सुरक्षा व्यवस्था के बनाए गए कंट्रोल रूप में दाखिल हो गए। जहां चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को मोनेटिरिंग करने वाली एलईडी को चुरा लिया। इसके बाद चोर कमरे से दो बैटरी, दो पंखे और अलमारी का लॉक तोड़कर छह सौ रुपए की नगदी ले गए। शुक्रवार को घटना की जानकारी होने पर प्रबंधक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कालेज में पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है।