RGANews
संभल -नखासा थाना क्षेत्र प्रेमिका से शादी में बाधक बन रही पत्नी की उसके पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक व उसके परिजन घर छोड़कर भाग गए । सूचना पर पहुंची नखासा थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी होने पर सीओ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस हत्या के आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
थाना अंतर्गत गांव सलारपुर कला निवासी शहादत पुत्र सखावत का गांव की ही महिला से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह उस महिला से शादी करना चाहता था। उसके इस मंसूबे के पूरे होने में शहादत की पत्नी मैसर जहां इसमें आड़े आ रही थी। पति की हरकतों से तंग होकर कुछ महीने पहले मैसर जहां अपने मायके बिलारी थाना अंतर्गत गांव तेवर खास चली गई थी। 20 दिन पहले महिला ने बेटी को जन्म दिया तो शहादत पति को हर ले आया। शहादत प्रेमिका से शादी की जिद पर अड़ा था लेकिन मैसर जहां मना कर रही थी। शुक्रवार की रात को जब मैसर जहां अपने कमरे में सोई हुई थी तभी शहादत में अपने परिजनों के साथ मिलकर मैसर जहां की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शहादत और उसके परिजन घर छोड़कर भाग गए। सुबह होने पर पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी महिला के मायके वालों और थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी होने पर सीओ सुदेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी शहादत को हिरासत में ले लिया है उससे पूछताछ की जा रही है।