RGA न्यूज़ आगरा उत्तर प्रदेश
मंगलवार की दोपहर को प्रेमिका को साथ लेकर हाथीघाट पर एक तांत्रिक के पास गया था। उसे वहां पर पत्नी के परिचित ने देख लिया। ...
आगरा:- पत्नी से पिंड छुड़ाने के लिए पति अपनी प्रेमिका को साथ लेकर तांत्रिक के पास गया था। जानकारी होने पर वहां पहुंची पत्नी ने प्रेमिका और तांत्रिक दोनों की पिटाई कर दी। पत्नी का रौद्र रूप देखकर तांत्रिक तंत्र-मंत्र छोड़कर किसी तरह वहां से भागा। पत्नी प्रेमिका और पति को पकड़कर थाने ले आई।
मामले के अनुसार जगदीशपुरा क्षेत्र निवासी महिला की शादी चार साल पहले हुई थी। पति के एक विवाहिता से प्रेम संबंध है। इसकी जानकारी पत्नी को एक साल पहले हुई। उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसका उत्पीड़न और आये दिन मारपीट शुरू कर दी। पत्नी को घर से निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुआ।
इस पर उसने पत्नी से पिंड छुड़ाने को तंत्र-मंत्र का सहारा लेने की सोचा। मंगलवार की दोपहर को प्रेमिका को साथ लेकर हाथीघाट पर एक तांत्रिक के पास गया था। उसे वहां पर पत्नी के परिचित ने देख लिया। इसकी जानकारी पत्नी को दे दी। वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई। पति और प्रेमिका के साथ तांत्रिक की भी पिटाई लगा दी। तांत्रिक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पत्नी ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। उसकी मदद से पति और प्रेमिका को पकड़कर छत्ता थाने ले आई। दोनो के खिलाफ तहरीर दी।