योगी सरकार का बड़ा एलान, तीन तलाक पीड़िताओं को दिए जाएंगे छह हजार रुपये सालाना

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन तलाक से प्रभावित महिलाओं से संवाद कार्यक्रम व प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम। पीड़ित महिलाओं ने साझा किया अपना दुख। ...

लखनऊ :-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पीड़ित गरीब महिलाओं को छह हजार रुपये सालाना देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ हिंदू परित्यक्त महिलाओं को भी मिलेगा। सीएम ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं का मुकदमा निशुल्क लड़ने की भी घोषणा की। इसके लिए गृह विभाग को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमरोहा की नेटबॉल की नेशनल खिलाड़ी व तीन तलाक पीड़िता सुमायला जावेद को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही अन्य पीड़ित महिलाओं का समायोजन कैसे किया जाए इसके लिए समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण व गृह विभाग मिलकर योजना बनाएं।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन तलाक पीड़ित महिलाओं से संवाद कार्यक्रम में कहा कि जिनके पास आवास नहीं हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास या फिर मुख्यमंत्री आवास से घर दिया जाएगा। इन परिवारों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना या फिर मुख्यमंत्री आरोग्य योजना से स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए। वक्फ संपत्तियों में भी इन्हें कैसे हक मिले इसके लिए कार्य योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम मंडल स्तर पर भी होने चाहि

योगी ने कहा कि हिंदुओं में भी यदि कोई एक शादी के बावजूद दूसरी शादी करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में पिछले एक वर्ष में 273 तीन तलाक के मामले दर्ज हुए हैं। इन सभी मामलों में कार्रवाई की समीक्षा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी खुद करेंगे। इन मामलों में यदि किसी पुलिस वाले ने लापरवाही की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पहले अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास की अवधारणा में काम कर रही है। राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि पहले की सरकारों ने मुस्लिमों को वोट बैंक तो समझा लेकिन देश की मुख्यधारा से नहीं जोड़ा। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मनोज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित 

400 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को अल्पसंख्यकों के कल्याण की 400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ उनमें 14 इंटर कॉलेज, दो हाईस्कूल, एक अपर प्राइमरी स्कूल व 17 पेयजल आपूर्ति की योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें 15 राजकीय इंटर कॉलेज, पांच राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, 10 आइटीआइ, एक पॉलीटेक्निक, दो छात्रावास, सात प्राइमरी स्कूल, आठ सद्भावना मंडप व पांच पेयजल आपूर्ति की हैं। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.