![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
ग्राम स्वराज के अन्तर्गत ग्राम शक्ति अभियान सम्मेलन सांसद हरिनारायण राजभर की अध्यक्षता में कम्यूनिटी हाल में शनिवार को हुआ। सम्मेलन प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सौभाग्य योजना नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है सबका साथ सबका विकास एवं भ्रष्टाचार समाप्त करना है। क्योंकि जब तक इस देश से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता। सांसद द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं उसे समाज के सबसे गरीब व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ ईमानदारी से देने का कार्य करें।
विधायक घोसी फागू चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को समाज के हर अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सके, इस पर हमारी सरकार एवं जनपद के जनपद स्तरीय अधिकारी ईमानदारी से कार्य कर रहें हैं। जनपद में10153 लोगों को आवास दिया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताया गया। सम्मेलन में उपस्थित लाभार्थियों को अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में से विद्युत विभाग की दो योजनाओं सौभाग्य योजना एवं उज्जवला योजना के बारें में विस्तार पूर्वक लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि पात्र व्यक्ति को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन तथा सभी के लिए 09 वाट का एलईडी बल्ब पचास रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु प्रकाश बिन्दु, मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक बीबी सिंह, ग्राम प्रधानगण सहित जनता उपस्थित रहें।