
RGANews
बीजपुर गेट पर रिहायशी इलाके में खोली गई शराब की दुकान को शुक्रवार की शाम पुलिस ने बंद करा दिया। इस दुकान को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके थे। उच्चाधिकारियों के पास लगातार आवेदन भी दे रहे थे। बावजूद इसके कोई सुनवाई न होने पर क्षेत्रीय लोगों ने विधायक हरीराम चेरो से शिकायत की। उनकी पहल पर उक्त कार्रवाई की गई।
बीते रविवार को बीजपुर बाजार की महिलाओं संग बच्चों एवं पुरुषों ने दो घंटे तक बीजपुर-रेणुकूट बस मार्ग जाम कर शराब की दुकान को हटाए जाने की मांग की थी। पुलिस ने आक्रोशित जनता से 15 दिन का समय मांगा था। पूर्व में भी कई बार की गई शिकायत के बाद इसी तरह से समय मांगा जाता रहा। इसलिए क्षेत्रीय लोगों को लगा कि पुलिस इस बार भी उन्हें बरगलाते हुए भविष्य में दुकान बंद नहीं कराएगी। इसी आशंका के मद्देनजर लोगों ने मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो से की। उनसे अनुरोध किया कि वह मौका मुआयना कर देखें कि किस तरह रिहायशी इलाके में शराब की दुकान चलने से आम लोगों को परेशानी हो रही है।
लोगों के अनुरोध पर शुक्रवार की शाम बीजपुर पहुंचे हरिराम चेरो ने शराब की दुकान के आसपास के ग्रामीणों से मुलाकात की। वस्तुस्थिति जानी। लोगों ने एक स्वर में शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की। इस पर विधायक ने प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह को मौके पर बुलाकर शराब की दुकान को बंद कराने का निर्देश दिया। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान को बंद करा दिया। इस मौके पर भगवानी देवी, शकुंतला देवी, गीता देवी, पुष्पा देवी, जवाहिर गुप्ता, चंदन गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दीनदयाल सिंह, यशवंत सिंह, सुमित गर्ग, राहुल आदि मौजूद रहे।