तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी, चोटिल बच्‍चों के लिए मददगार बने ग्रामीण 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ आगरा उत्तर प्रदेश

मौके पर मची मची चीख-पुकार ग्रामीणों ने बस में फंसे 35 बच्चों को निकाला बाहर। कार को साइड देते समय हुआ हादसा। ...

आगरा:- छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोडऩे जा रही चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज की बस मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र में हरचंदपुर के पास असंतुलित होकर पलट गई। घटना के समय बस में 35 बच्चे सवार थे। सभी को मामूली चोटें आईं हैं। कोई छात्र गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला।

गुरुवार दोपहर विद्यालय की छुट्टी के बाद स्कूल बस गांव हरचंदपुर व आसपास के गांवों के निवासी 35 छात्र-छात्राओं को लेकर बस हरचंदपुर की ओर रवाना हुई। गांव के पास मोड़ पर पहुंची, तभी एक कार सामने से आ गई। बस चालक ने सामने कार होने के बावजूद बस की गति को धीमा नहीं किया। तेज गति से कार को साइड दी, तभी बस असंतुलित होकर पलट गई। पास ही पानी से भरा गड्ढा था। बस का कुछ हिस्सा गड्ढे में डूब गया, लेकिन कोई छात्र-छात्रा पानी के संपर्क में नहीं आए

बस पलटने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। बस में फंसे छात्रों को बस से निकाला। सभी छात्र भयभीत होकर चीख पुकार कर रहे थे। ग्रामीणों ने सभी को हौसला देकर शांत किया। घटना की जानकारी आसपास के गांवों में फैल गई। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी दौड़कर घटनास्थल पर आ गए। सभी को मामूली चोटें आईं हैं। किसी को अस्पताल ले की जरूरत नहीं पड़ी। बस मे कक्षा तीन से 10वीं तक के छात्र-छात्राएं सवार थे। सूचना मिलने पर डीएम पीके उपाध्याय और एसपी अजय शंकर राय, फोर्स के साथ पहुंच गए। बस को सीधा करवाकर कब्जे में लिया। चालक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला। डीएम ने बताया कि हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित हैं और सबको उनके घर भेज दिया गया है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.