
RGA न्यूज बरेली
बरेली: राष्ट्रीय लोक दल जिला एवं महानगर बरेली की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय चौपला बरेली पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बांका रैली ने की संचालन महानगर अध्यक्ष उपेंद्र सक्सेना ने किया बैठक में प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर चर्चा हुई कैराना लोकसभा सीट से पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी चुनाव लड़ाने का प्रसाद सर्व सम्मानित पास किया गया जिसमें राष्ट्रीय संगठन से मांग की गई है कैराना लोकसभा उपचुनाव में माननीय जयंत चौधरी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाए पार्टी की जनपद इकाई द्वारा जयंत चौधरी जी का चुनाव लड़ाने हेतु टीम का गठन किया गया जिसमें 4 सदस्य महानगर बरेली से तथा 4 सदस्य जिला कमेटी से होंगे जिला अध्यक्ष बाकर अली ने कार्यकर्ताओं को बताया कैराना से चुनाव जयंत चौधरी लड़ते हैं तो यह टीम उनका चुनाव लड़ाने हेतु कैराना जाएगी। टीम का मार्गदर्शन पार्टी जिला अध्यक्ष करेंगे कार्यकर्ताओं को यह भी अवगत कराया गया कि कैराना उपचुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय व प्रदेश के आवाहन पर 3 तारीख को जन समस्याओं के खिलाफ प्रस्तावित धरने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है जिसकी आगे तिथि घोषित की जाएगी इस अवसर पर पुनीत जौहरी एडवोकेट विजय गुप्ता सुमित शर्मा प्रवक्ता सर्वेश पाठक सुंदरम हर प्रसाद कनौजिया ओम प्रकाश गंगवार काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।