RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश जारी बारिश अब कहर बन गई है। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला शनिवार तक जारी रहेगा। ...
लखनऊ:-उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात से शुरू हुई वर्षा अभी भी जारी है। लगातार तीसरे दिन जारी वर्षा अब कहर बन रही है। वर्षा के कारण कई जिलों में मकान गिरने से दो दर्जन लोगों की मौत हो गई है जबकि शिवालिक पहाडिय़ों पर भारी वर्षा ने सहारनपुर में सिद्ध पीठ श्री शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में बाढ़ के रूप में तबाही मचा दी है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी है। गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश जारी बारिश अब कहर बन गई है। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला शनिवार तक जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिन से जारी वर्षा अब आफत बन गई है। यहां के प्रयागराज मंडल में शुक्रवार तड़के आधा दर्जन जगह पर मकान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि दस लोग जख्मी हैं। इनका इलाज जारी है। प्रयागराज के साथ प्रतापगढ़ व कौशाम्बी में मकान जर्मीदोज हो गए हैं। लगातार हो रही वर्षा से पुराने और जर्जर भवनों के साथ ही कच्चे मकानों पर शामत
अमेठी में दर्जन भर मकान गिरे, दंपती सहित तीन की मौ
अमेठी में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बरसात ने तबाही मचा दी है। सुबह जिले के कई विकास खंडों में एक दर्जन भर मकान ढह गये। भादर विकास खंड छीड़ा गांव में घनघोर बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर गया। मकान के सामने लगे टीन शेड के नीचे धर्मराज वर्मा (45)व उसकी पत्नी गुड्डा देवी (42) सो रहे थे वह मलबे की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। घर के सामने बने घास फूस के छप्पर के नीचे उसका छोटा पुत्र रंजीत वर्मा (12) अपनी दादी रामकली के साथ सो रहा था दोनों बाल-बाल बच गए। दूसरी घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर गांव मजरे चतुर्भुजपुर निवासी राम आसरे (65) के घर की कच्ची दीवार ढह गई, मलबे की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई
कानपुर आसपास और बुंदेलखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुरुवार रात से हो रही मूसलधार बारिश से बुंदेलखंड , फतेहपुर, कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फतेहपुर और हमीरपुर में भारी बारिश से सड़कें लबालब हो गयी और घरों में पानी भर गया है। फतेहपुर के जिला अधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में 29 सितंबर तक अवकाश कर दिया है।