![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
यूपी के टिनिच में बंद रेलवे क्रॉसिंग जबरन खोलवाने के लिए शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता शिवांशु मिश्रा गेटमैन से भिड़ गए। आरोप है कि उन्होंने केबिन का फाटक तोड़ दिया और सरकारी लैंडलाइन फोन का तार नोंच कर फेंक दिया। मना करने पर गेटमैन को अपशब्द कहने के साथ ही धमकी देते हुए लौट गए।
गेटमैन ने स्टेशन अधीक्षक से लिखित शिकायत की है, वहीं शिवांशु ने सारे आरोपों को निराधार बताया है। समपार फाटक संख्या 207सी के गेटमैन महेश चंद्र ने स्टेशन अधीक्षक टिनिच को जो शिकायती पत्र भेजा है उसके अनुसार, दोनों तरफ गाड़ी खड़ी होने के कारण गेट बंद था। दिन में करीब 11.25 पर एक व्यक्ति जो खुद को भाजयुमो का जिला उपाध्याक्ष शिवांशु मिश्रा बता रहे थे । गेट जबरन खोलने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर ऊपर केबिन में आने लगे तो उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इस पर शिवांशु ने पैर से मारकर फाटक तोड़ दिया।
इस बीच वह टेलीफोन पर स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दे रहे थे तो शिवांशु ने टेलीफोन छीन लिया और अपशब्द कहते हुए तार खींच कर फेंक दिया। शोर सुनकर कुछ लोग ऊपर आ गए तब शिवांशु वहां से गए। गेटमैन के अनुसार उसने 100 नंबर को फोन कर और स्टेशन मास्टर को तत्काल लिखित सूचना दी। उधर भाजयुमो नेता ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि वह मरीज लेकर शहर जा रहे थे।
आधा घंटा से अधिक समय तक गेट बंद रहने पर खोलने की जानकारी गेटमैन से मांगी तो वह अपशब्द कहते हुए झगड़े पर उतारु हो गया। फोन कर कुछ बाहरी लोगों को मारपीट करने के लिए बुला लिया। जबकि वहीं स्टेशन मास्टर ने शालीनता से कहा कि कुछ ही देर में गेट खोल दिया जाएगा।