![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ संभल
उनके खिलाफ अभी केवल 82 ही मुकदमे हुए हैं जबकि उन्होंने तो मुजफ्फरनगर में 550 मुकदमे लोगों पर दर्ज कराए थे। अभी तो उनसे आधा भी हिसाब नहीं लिया गया है उन्हें तो अभी जेल भी जाना है।...
सम्भल:-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आज सपा सांसद आजम खां पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजम खां से बहुत हिसाब बाकी है। उनके खिलाफ अभी केवल 82 ही मुकदमे हुए हैं जबकि उन्होंने तो मुजफ्फरनगर में 550 मुकदमे लोगों पर दर्ज कराए थे। अभी तो उनसे आधा भी हिसाब नहीं लिया गया है, उन्हें तो अभी जेल भी जाना है। सम्भल के चन्दौसी में भाजपा की जन जागरण और प्रबुद्ध गोष्ठी में हिस्सा लेने आए केंद्रीय पशु पालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्यमंत्री ने आजम पर जमकर निशाना साधा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने तो अपने हिस्से की जेल काट ली लेकिन, अब सांसद आजम खाकी बारी है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के फैसले की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इसके समाप्त होने से अब कश्मीर का तेजी से विकास होगा। यह एक ऐतिहासिक फैसला है। यह सिर्फ भाजपा सरकार ही कर सकती थी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक व माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी भी मौजूद रहीं।