RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली
बरेली न्यूज़:- श्राद्ध की अमावस्या के पर्व के उपलक्ष में सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत जौहरी एडवोकेट संरक्षक ज्ञानेश साहू के नेतृत्व में उन पूर्वजों की अस्थियों को विसर्जित किया गया जो बरसों से गुलाब बाड़ी श्मशान भूमि अस्थि ग्रह में रखी थी आज सर्वधर्म सेवा समिति के के माध्यम से उन पूर्वजों को मोक्ष दिलाया गया जो लंबे समय से मोक्ष की कामना कर रहे थे कछला घाट पर पंडित ब्रजमोहन के द्वारा विधि विधान से अस्थियों का विसर्जन किया गया उपरांत ब्राह्मणों को भोज कराया गया इस अवसर पर मौजूद उपसचिव निषेश पाराशरी, ज्ञानेश साहू अनोखेलाल, रघुवर दयाल, ओंकार अखिलेश बाबू आद विसर्जन कार्य में उपस्थित रहे।
प्रवीण उपाध्याय (सचिव)
सर्वधर्म सेवा समिति (रजि०) बरेली उत्तर प्रदेश