RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
चिन्मयानंद प्रकरण के सहारे अब कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी मुहिम छेड़ना चाहती है।...
लखनऊ:-न्मयानंद प्रकरण के सहारे अब कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी मुहिम छेड़ना चाहती है। न्याय यात्रा के नाम से सोमवार को पार्टी की पदयात्रा शाहजहांपुर से शुरू हो रही है, जो कई पड़ाव कर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास करेगी और सात अक्टूबर को लखनऊ पहुंचकर प्रदर्शन करेगी। हालांकि पद यात्रा को लेकर पार्टी व प्रशासन के बीच टकराव जैसे हालात बनने लगे हैं। प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए अनुमति देने से इन्कार दिया। वहीं, पार्टी पदाधिकारी इस बात पर अड़े हैं कि आयोजन करेंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही अनुमति के लिए आवेदन कर दिया था।
शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिह ने कहा कि यात्रा की अनुमति के लिए सात दिन पहले आवेदन करना पड़ता है, जबकि कांग्रेस के नेताओं ने ऐसा नहीं किया है। त्योहार भी शुरू हो गए है। ऐसे में अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं शाहजहांपुर के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कौशल मिश्र का कहना है कि यात्रा की अनुमति से संबंधी सभी औपचारिकता पूरी की गई है। नगर मजिस्ट्रेट ने भी अनुमति देने का भरोसा दिया है।