RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
अधिकारियों पर नियुक्ति फंसाने का आरोप। डीजी हेल्थ ने नियुक्ति का पत्र जारी करने का आश्वासन दिया इसके बाद वह बाहर निकल सके।...
लखनऊ :- बेरोजगार फार्मासिस्टों का सोमवार को सब्र टूट गया। दूर-दराज से आए फार्मासिस्टों ने स्वास्थ्य भवन पर प्रदर्शन किया। अफसरों ने अनसुना कर दिया। ऐसे में गेट में ताला लगा दिया। आखिर में डीजी हेल्थ ने नियुक्ति का पत्र जारी करने का आश्वासन दिया, इसके बाद वह बाहर निकल सके। वहीं देर शाम तक फार्मासिस्ट निदेशालय के गलियारे में बैठे रहे। महानिदेशक ने देर रात तक लिस्ट जारी करने का आश्वासन दिया था जिसकी वजह से सभी गलियारे में ही बैठे रहे।
दरअसल, सरकार ने अस्पतालों में रिक्त फार्मासिस्ट पदों पर जल्द भर्ती के निर्देश दिए थे। बावजूद अफसरों की कार्रवाई सुस्त रही। जून में काउंसिलिंग कर 341 फार्मासिस्टों का चयन कर सूची भी जारी कर दी। वहीं, आठ अगस्त को जिलों के ऑनलाइन विकल्प चुनने के अवसर मांगे गए। यह सब प्रक्रिया होने पर भी नियुक्ति स्वास्थ्य भवन में फंसी रही।
ऐसे में बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बडोला के नेतृत्व में सैकड़ों फार्मासिस्ट स्वास्थ्य भवन पहुंचे। 12 बजे से भवन के तीनों गेटों पर प्रदर्शन किया। वहीं अफसरों के नजरंदाज करने पर एक बजे गेट पर ताला डाल दिया। कई डॉक्टर, अधिकारी व अफसर स्वास्थ्य भवन में कैद रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की डीजी हेल्थ के साथ वार्ता हुई। ऐसे में नियुक्ति पत्र जारी करने के आश्वासन पर तीन बजे गेट खोला गया, फिर अफसर बाहर निकल सके। वहीं देर शाम तक फार्मासिस्ट निदेशालय के गलियारे में बैठे रहे। महानिदेशक ने देर रात तक लिस्ट जारी करने का आश्वासन दिया था जिसकी वजह से सभी गलियारे में ही बैठे रहे।