तहसील में बस मालिक को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बनारस

सदर तहसील में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने सारनाथ निवासी नितेश सिंह बबलू की गोली मारकर हत्या की।...

वाराणसी:-अपराधी में खाकी का कोई खौफ नहीं रह गया है। सरकारी दफ्तर तक लोगों के लिए सुरक्षित नहीं हैं। सारनाथ थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे नितेश सिंह (52 वर्ष) को तहसील सदर के पार्किंग एरिया में बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। नितेश की तहसील सदर परिसर में हत्या की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। मौके से पुलिस ने .30 और 455 बोर के नौ खोखे बरामद किए।

सारनाथ थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी नितेश सिंह सुबह लगभग 11 बजे अपनी बुलेट प्रूफ एसयूपी (यूपी 32 ईई 0900) से तहसील सदर पहुंचा। पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी कर नितेश नायब तहसीलदार जाल्हूपुर और तहसीलदार न्यायिक की कोर्ट में पहुंचा। मुकदमे में तारीख लेने के बाद नितेश पार्किंग एरिया पहुंचा। कार को अनलॉक करते हुए जैसे ही ड्राइविंग सीट की तरफ बायां पैर डाला, पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने अपनी पिस्टल से फायर झोंक दिया। ताबड़तोड़ तीन-चार गोलियां मारने के बाद बदमाश बाइक लेकर गेट से बाहर निकले। गेट के बाहर सड़क पर गोल चक्कर मारने के बाद बदमाश फिर अंदर घुसे। बाइक चलाने वाले बदमाश ने अपनी पिस्टल का मुंह खोल दिया। चार गोलियां दोबारा दागने के बाद बदमाश गिलट बाजार-भोजूबीर मार्ग के रास्ते फरार हो गए

वारदात के समय तहसील में काफी भीड़ थी। बदमाशों ने जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया, उससे वहां दहशत फैल गई थी। हत्या की जानकारी मिलते ही एसएसपी आनंद कुलकर्णी और शहर के सभी थानेदार भी मौके पर पहुंच गए। आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों से वारदात की जानकारी लेने के बाद पुलिस 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस फिलहाल डा. डीपी सिंह हत्याकांड, बांदा जेल में बंद शातिर अजय उर्फ विजय व पड़ोसी जिले के एक विधायक से चल रही खटपट व दो लाखी इनामी बीकेडी से नजदीकी को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल कर रही है।

एसएसपी ने बताया कि नितेश चंदौली के धानापुर के ओदार गांव का मूल निवासी था। उसकी दस से अधिक बसें सोनभद्र, बलिया समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में चलती हैं। इस समय वह ठेकेदारी और जमीन के धंधे से जुड़ा था। नितेश पर सारनाथ और कैंट थाने में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसपर रासुका के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.