RGA न्यूज़ उत्तराखंड हरिद्वार
बेमौसमी बारिश ने राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की जंगल सफारी ट्रैक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे पार्क के कर्मचारियों को अब दोबारा से ट्रैक की मरम्मत करनी पड़ेगी।...
हरिद्वार:- बेमौसमी बारिश ने जहां किसानों की धान और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की जंगल सफारी ट्रैक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे पार्क के कर्मचारियों को अब दोबारा से ट्रैक की मरम्मत करनी पड़ेगी। वहीं, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड के साथ ही उच्च हिमालय में चोटियों पर बर्फबारी का क्रम जारी है। दूसरी ओर बदरीनाथ के पास मलबा आने से हाईवे फिर बंद हो गया। इसके चलते तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को विभिन्न पड़ावों पर रोका गया है। मौसम का असर केदारनाथ में हेली सेवा पर भी पड़ा है। सोमवार को दिनभर में महज तीन उड़ान ही संचालित की जा सकीं। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना नहीं है।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गेट सैलानियों के लिए 15 नवंबर से खोले जाने हैं। पार्क खुलने के बाद 36 किलोमीटर के ट्रैक पर जंगल सफारी करके जंगली जानवरों के दीदार करते हैं, लेकिन बरसात में आई बारिश से ट्रैक खराब हो जाता है, जिसे ट्रैक को ट्रैकिंग करने के लायक बनाने के लिए ठीक करना पड़ता है। इसके चलते बरसात समाप्त होने के बाद ट्रैक को ठीक किया जाता है।