RGA न्यूज़ बिहार पटना
Bihar Patna Flood and Weather UPDATES पटना सहित कई इलाकों में हुई आफत की बारिश से अबतक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। अब बारिश थमने के बाद राहत व बचाव कार्य तेज हो गए हैं। ...
पटना:- बिहार के कई जिलों में लगातार हुई आपदा की बारिश से अब तक 49 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पटना सहित विभिन्न जिलों में सोमवार से बारिश रुकी हुई है, वहीं मंगलवार को पटना समेत उत्तर बिहार के कुछ जिलों में थोड़ी धूप भी निकली। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश की संीाावना जतायी है। बारिश रुकने के बाद बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में तेजी आई है। वहीं घरों से जिंदगी भी सड़क पर निकली है। वहीं, बारिश व जलजमाव की गंभीरता को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एरियल सर्वे किया। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी कई संप हाउस का जायजा लिया।
उधर पटना के राजेंद्र नगर में आज सुबह से 500 से अधिक लोगों को निकाला गया है। वहीं, अगमकुआं इलाके में जलजमाव होने की वजह से अपने घरों में फंसे रहने को लोग मजबूर हैं। इस इलाके में फिलहाल प्रशासन की ओर से राहत नहीं पहुंची है। कुछ ऐसा ही हाल गर्दनीबाग की दलित बस्ती कौशल नगर का है। घरों में बारिश का पानी घुस गया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंच पाए हैं। अभी भी पटना में सबसे ज्यादा पानी राजेंद्र नगर इलाके में लगा हुआ है।
बेगूसराय में बरसे गिरिराज सिंह
बेगूसराय में बाढ़ पीडि़तों ने विधायक बोगो सिंह को बंधक बना लिया था। राहत मुहैया नहीं होने तक नहीं निकलने दिया। विधायक ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके पहले केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने प्रशासन पर बाढ़ पीडि़तों के राहत कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही नीतीश सरकार पर हमला किया। दूसरी ओर सरकारी सहायता के अलावा जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना के बाजार समिति, राजेन्द्र नगर ,कंकड़बाग के मलाही पकड़ी में जलजमाव पीडि़त लोगों के बीच खाना, दूध पानी और दवा का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर भी बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पटना को प्रशासनिक लापरवाही और नगर निगम में सफाई का निकम्मा तंत्र ने राजधानी का ‘नरकधानी’ बना दिया है।
केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने की बैठक
बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि एनडीआरएफ की 22 टीमों को बिहार में तैनात किया गया है।इनमें से छह टीमें पटना में तैनात हैं। बचाव और राहत कार्यों में दो आईएएफ हेलीकॉप्टर तैनात हैं और साथ ही बिहार सरकार द्वारा खाद्य और पेयजल की आवश्यक आपूर्ति की जा रही है। राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
पटना में जलजमाव से लोग हैं परेशान
उधर, पटना में जलजमाव की स्थिति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन जलनिकासी की व्यवस्था में लगा है। बिलासपुर से मंगाया गया कोल इंडिया का पंप 24 घंटे से जलनिकासी में लगा हुआ है। जल-जमाव वाले क्षेत्रों लोगों को निकालने का काम भी जारी है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों ने अभी तक 12 हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है।