![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
घेर में सो रहे एक अधेड़ को सोमवार रात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। अधेड़ का कसूर महज इतना था कि उसने घेर में छिपने आए बदमाशों को टोक दिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।...
थाना उघैती क्षेत्र के गांव स्वदेशपुर गांव में हुई सोमवार रात हुई घटना
- नकाबपोश तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मौके से फरार संसू उघैती, (बदायूं) : घेर में सो रहे एक अधेड़ को सोमवार रात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। अधेड़ का कसूर महज इतना था कि उसने घेर में छिपने आए बदमाशों को टोक दिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। हालांकि देर शाम तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
घटना उघैती थाना क्षेत्र के गांव स्वदेशपुर में रात लगभग एक बजे की है। गांव निवासी मुनेंद्रपाल (50) घर से कुछ दूरी पर बने छप्पर के घेर में सो रहा था। बकौल मुनेंद्र इस दौरान तीन नकाबपोश बदमाश वहां दाखिल हुए और छिपकर बैठ गए। आहट पाकर मुनेंद्र की आंख खुली तो उसने अंधेरे में ही बदमाशों को टोक दिया। बौखलाए एक बदमाश ने उस पर निशाना साधकर फायर झोंक दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास इलाके के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां हालत गंभीर होने के कारण रात में ही उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।