गजब ! इनके शरीर के सभी अंग उल्‍टे, दिल भी धड़कता है दायीं तरफ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ गोरखपुर

शरीर में दिल बायीं तरफ व लीवर व पित्त की थैली दायीं तरफ होती है। लेकिन पडरौना के जमालुद्दीन का दिल शरीर के दाईं तरफ धड़कता है। ..

गोरखपुर:- शरीर में दिल बायीं तरफ व लीवर व पित्त की थैली दायीं तरफ होती है। लेकिन, यह जानकर आप चौंक जाएंगे कि एक व्यक्ति के शरीर में सिर्फ ये तीन अंग ही नहीं बल्कि सारे अंग उल्टी तरफ हैं। पडरौना के जमालुद्दीन के साथ ऐसा ही है।

अल्‍ट्रासाउंड देखकर चौंक गए डॉक्‍ट

इस बात का पता तब चला जब वह पेट दर्द की शिकायत लेकर टाइमनीयर हास्पिटल, मोहद्दीपुर में डॉ. शशिकांत दीक्षित के पास पहुंचे। एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच के बाद उनकी स्थिति देख डॉक्टर भी चौंके। उनका दिल दायीं तरफ धड़क रहा था। उनके शरीर के अंदर के सारे अंग उल्टी तरफ थे। मरीज के शरीर में पित्त की थैली बायीं तरफ थी और उसमें पथरी थी। बायीं तरफ से पित्त की थैली निकालना आसान नहीं था। इसके लिए वैरियाट्रिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. शशिकांत दीक्षित ने पहले थ्री डी लेप्रोस्कोपिक मशीन पर दो दिन प्रैक्टिस की। फिर बेहोशी के डॉ.नरेंद्र देव की मदद से ऑपरेशन कर उन्होंने पित्त की थैली निकाली। डा. दीक्षित के अनुसार लाखों लोगों में यह जन्मजात स्थिति किसी एक के साथ होती है

1643 में प्रकाश में आया था पहला मामला

ऐसा मामला पहली बार 1643 में मार्का आरेलियो के पास आया था। अमेरिका गायक व हीरो डोनी आस्मंड के शरीर में अपेंडिक्स बायीं तरफ था जो सामान्य अवस्था में दायीं तरफ होता है। बाद में पता चला कि उनके शरीर के सभी अंग जन्म से ही उल्टी तरफ थे।

जींस में गड़बड़ी की वजह से शरीर में सारे अंग जन्मजात उल्टी तरफ हो जाते हैं। इनका इलाज भी मुश्किल होता है। ऐसे लोगों में हृदय रोग की आशंका सामान्य की अपेक्षा ज्यादा होती है। - डॉ. शशिकांत दीक्षित, वैरियाट्रिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन, टाइमनीयर क्लीनिक, मोहद्दीपुर

 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.