![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ जम्मू कश्मीर बिलावर
संवाद सहयोगी बिलावर भडडू और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा की ज्योति को प्रज्जवलित करने वाले पं...
बिलावर: भडडू और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा की ज्योति को प्रज्जवलित करने वाले पंडित वासदेव रैना की 146वी जयंती भडडू नगर में धूमधाम से मनाई गई, जिसमें एडीसी संदेश कुमार शर्मा और भडडू के लोगों ने वासदेव रैना की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन भेंट किये।
भडडू में 1925 -26 में शिक्षा की ज्योति जलाने वाले वासदेव रैना की जयंती कार्यक्रम में एडीसी संदेश कुमार मुख्यअतिथि थे तो एसएचओ जोगिंद्र सिंह चिब, सरपंच भडडू जगदीश चंद्र सपोलिया और प्रिंसिपल हायर सेकेंडरी स्कूल कुलदीप गुप्ता सम्मानित अतिथि रहे। सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि ने वासदेव रैना की प्रतिमा पर फूलों की मालाएं चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन भेंट कर हुई। इसके बाद पंडित वासदेव स्मारक समिति के राघवानंद नाद ने कहा कि 1925 में भडडू और आस पास के क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार करने के लिए और शिक्षा च्योति जगाने में वासदेव रैना की भूमिका अहम रही है। यहा वह अगलीतार , फंगाल आदि क्षेत्रों से अपने घोडे पर बच्चों पर बैठकार स्कूल पहुंचाने का काम हर रोज करते थे। जबकि गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए अपने घर में व्यवस्था किया करते है। अगर भडडू का नाम शिक्षा क्षेत्र में आज चमकता है तो उसमें वासदेव रैना का योगदान सबसे अतुल्य है। एडीसी बिलावर संदेश कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे महान अनुभावों को हमेशा याद करना है कि उन्हें सही मायनों में श्रद्धाजलि है। उन्होंने कहा कि रैना जी ने समाज को जागृति और शिक्षित करने में जो च्योति जलाई है उसे उनके परिजनों को भी निरंतर आगे बढाते रहना चाहिए। इस मौके पर पंडित वासदेव समारक समिति द्वारा बोर्ड परिक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को आर्थिक मदद भेंट की गई। कार्यक्त्रम में नित्यानंद रैना , ब्रहमानंद रैना , देस राज रैना , विवेकानंद रैना , रोहन रैना सहित भडडू के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।