जम्मू-कश्मीरः डॉ. निर्मल सिंह ने दिया इस्तीफा, कविंद्र गुप्ता होंगे नए डिप्टी सीएम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज जम्मू कश्मीर 

रियासत की सियासत में एक बार फिर से बड़ा फेरबदल हुआ है। भाजपा अब डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के स्थान पर अब स्पीकर रह चुके कविंद्र गुप्ता को डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी में हैं। हालांकि भाजपा की ओर से अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

हालांकि रविवार देर रात डिप्टी सीएम के अचानक इस्तीफे देने के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि स्पीकर कवीन्द्र गुप्ता रियासत के नए डिप्टी सीएम हो सकते हैं। भाजपा आलाकमान द्वारा उनके नाम पर मुहर लगाए जाने की सूचना है। वर्तमान डिप्टी सीएम डा. निर्मल सिंह को स्पीकर बनाया जा सकता है।

उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। आलाकमान द्वारा निर्मल और कवीन्द्र को दिल्ली तलब किए जाने के बाद बड़े फेरबदल की संभावना व्यक्त की जाने लगी थी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक नए चेहरों में राजीव जसरोटिया, शक्ति परिहार और देवेन्द्र मनियाल को मंत्री पद से नवाजा सकता है।

पीडीपी- भाजपा गठबंधन सरकार में अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर सोमवार को होगा नए मंत्रियों के लिए सुखनंदन चौधरी, सत शर्मा, आर एस पठानिया, रवीन्द्र रैना समेत आधा दर्जन नाम सप्ताह भर से चर्चा में हैं। भाजपा इस बदलाव से जम्मू की जनता को खुश करना चाहती है।

कुछ मंत्रियों के कामकाज प्रदर्शन को लेकर लोगों में नाराजगी रही है। कुछ की शिकायतें लगातार आलाकमान के पास पहुंचती रही। भाजपा मंत्रियों के चेहरे में बदलाव से बदलाव से अपने वोट बैंक को संतुष्ट करना चाहती है। रसाना कांड में विवाद बढ़ने के बाद चंद्र प्रकाश गंगा और लाल सिंह से इस्तीफा लिया गया था।

इन इस्तीफों के बाद कठुआ और सांबा के प्रतिनिधित्व के लिए जसरोटिया और मनियाल को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। अगर शक्ति परिहार को जगह मिलती है तो यह डोडा- किश्तवाड़ में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश होगी।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.