![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ चेन्नई
चैन्नई:- भारत आ रहे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के स्वागत में लगने वाले फ्लेक्स बोर्डों को मद्रास कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। केंद्र और तमिलनाडु सरकार द्वारा चेन्नई हवाई अड्डे से महाबलीपुरम तक फ्लेक्स बोर्डों लगाने की अनुमति मांगी थी, जिसे मद्रास उच्च न्यायालय ने गुरुवार को मंजूरी दे दी है। बता दें कि चीनी राष्ट्रपति भारत दौरे पर आ रहे हैं।
वह(शी चिनफिंग) अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चेन्नई के पास महाबलीपुरम का दौरा करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात होगी। दोनों नेताओें के बीच यह दूसरी अनौपचारिक मुलाकात बताई जा रही है। हालांकि, भारत की ओर मुलाकात की तारीखों की औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है।
महाबलीपुरम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
तमिलनाडु के शहर महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात होगी। इसको लेकर महाबलीपुरम स्वागत के लिए तैयार भी है। यहां सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है, साथ ही तटों पर पानी से जुड़ी खेल गतिविधियों पर बैन लगा दिया गया है। इसके लिए कोवलम से महाबलीपुरम तक 20 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा को लेकर खास प्रबंध किए जा रहे हैं। इस दौरान यहां किसी तरह की सर्फिंग, पैडलिंग, डाइविंग या तैरने की अनुमति नहीं होगी।
बता दें कि पुराने जमाने में महाबलीपुरम के चीन से व्यापारिक संबंध थे। इसलिए ही यह याद दिलाने को पीएम मोदी ने जिनपिंग से मुलाकात करने को यह शहर चुना। यह चेन्नई से करीब 60 किलो. दूर है।