RGA न्यूज़ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
गांधी जयंती पर जिला जेल में भी कार्यक्रम हुआ लेकिन दुष्कर्म के आरोप में बंद चिन्मयानंद व रंगदारी के आरोप में बंद छात्रा अपनी बैरक में ही रहे। ...
शाहजहांपुर : गांधी जयंती पर जिला जेल में भी कार्यक्रम हुआ, लेकिन दुष्कर्म के आरोप में बंद चिन्मयानंद व रंगदारी के आरोप में बंद छात्रा अपनी बैरक में ही रहे। हालांकि, रंगदारी के अन्य तीनों आरोपित युवक जरूर आयोजन में शामिल हुए।
दाेनो ही बैरक से नहीं निकले बाहर
गांधी जयंती पर बुधवार को जेल में देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम हुए। सभी बंदियों को उसमें शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन न तो चिन्मयानंद अपनी बैरक से बाहर निकले और न ही छात्रा। जेल प्रशासन ने भी उन्हें इसके लिए बाध्य नहीं किया।
छात्रा के आरोपित साथी हुए शामिल
चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के अन्य तीनों आरोपित युवक संजय सिंह, सचिन सेंगर व विक्रम सिंह ने जरूर कार्यक्रम में शामिल होकर गांधी जयंती मनाई।