![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ रांची
Jharkhand Assembly Election 2019 संताल से शुरू हुई मुख्यमंत्री रघुवर दास की जन आशीर्वाद यात्रा बीते दिन भारी बारिश के चलते स्थगित कर दी गई थी। ..
रांची:- Jharkhand Assembly Election 2019 अबकी बार, 65 पार के चुनावी अभियान को धार देने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को फिर से शुरू हो गई है। सीएम ने बाजार टांड़, सिमडेगा में जनसभा को संबोधित किया। संताल से शुरू हुई इस यात्रा को बीते दिन भारी बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि - जोहार, जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार प्रेम व समर्थन के लिए सभी का आभार। आज फिर आपसे मिलने का अवसर प्राप्त होगा। आइये मिलकर नये झारखण्ड के लिए, समृद्ध झारखण्ड के लिए फिर एक बार डबल इंजन की सरकार बनाएं ।
कोलेबिरा पहुंचे सीएम ने जनता को जोहार कहा। बोले, जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर आपने भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया। आपका आभार। 2014 में आपने राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाई। 5 साल में हमने तेज गति से विकास किया। समृद्ध झारखंंड के लिए फिर एक बार डबल इंजन की सरकार बनाएं।
कोल्हान में जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित करने के बाद आज यह यात्रा गुमला और खूंटी तक पहुंचेगी। बसिया, कामडारा होते हुए तोरपा और खूंटी पहुंचेगी। शाम पांच बजे सीएम रघुवर दास खूंटी में रोड शो करने के बाद भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।