RGA न्यूज़ गाजियाबाद
मेले में पहली बार लोग 7डी तकनीक का मजा ले रहे। जंगली जानवरों स्पेस और स्टंट का लुफ्त उठाने का मौका मिल रहा है। लोग इस तकनीक के जरिये खुद को लाइव महसूस भी कर रहे हैं।...
इंदिरापुरम:- 7D Techniqe in Ghaziabad Dura Puja fair: इंदिरापुरम शक्ति खंड में आयोजित रामलीला में आने वाले दर्शक 7डी तकनीक का आनंद उठा रहे हैं। 7डी में दर्शकों को जंगली जानवरों, स्पेस और स्टंट का लुफ्त उठाने का मौका मिल रहा है। वहीं वह इस तकनीक के जरिये खुद को लाइव महसूस भी कर रहे हैं। रामलीला में पहली बार 7डी लगाई गई है। 7डी ऐसी तकनीक है जो तस्वीर को ज्यादा आकर्षक व पास महसूस कराती है।
गाजियाबाद में पहली बार
7डी लाने वाले अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि गाजियाबाद में पहली बार रामलीला मेले में वैन लगाई गई है। 7डी तकनीक के जरिये बच्चे बूढ़े और युवा खुद को संबंधित वीडियो में लाइव महसूस करते हैं। साथ ही उनको रोमांचित करने के लिए लाइट के माध्यम से तकनीक से रूबरू कराया
खुद को महसूस करते हैं लाइव
दर्शकों को वैन में लाइव शो महसूस कराने के लिए बारिश की बौछार, पहाड़ों के बीच की सैर के साथ ही उनकी कुर्सी को यंत्रों से हिलाया जाता है जिससे वह बेहतर महसूस करते हैं।
हर रोज सैकड़ों लोग ले रहे आनंद
आयोजन समिति से जुड़े राहुल शर्मा ने बताया है कि मेले में रोजाना सैकड़ों लोग इस तकनीक का आनंद उठा रहे हैं। 7डी वैन में एक बार में 18 लोग इस तकनीक का मजा ले सकते हैं।
बता दें कि दुर्गापूजा इस बार 29 अक्टूबर से शुरू होकर सात नवंबर तक चलने वाला है। पहली पूजा के साथ बाजार में रौनक दिखने लगी है। दुर्गापूजा के लगे मेले में इस बार सर्कस भी खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस बार लोग सर्कस को खास देखने आ रहे हैं। पूजा के लिए बाजार में इस बार खास तैयारी भी की गई है। हर सड़क को खास लाइट से सजाया गया है। सभी लोग माता रानी की भक्ति में डूबे हैं।