![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ बिहार पटना
बिहार के मुख्यमंत्री व जेडीयू सु्प्रीमो नीतीश कुमार आज पार्टी अध्यक्ष की अपी दूसरी पारी के लिए नामांकन करेंगे। वैसे उनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। ...
पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का लगातार दूसरी आर जनता दल यूनाइटेड (JDU) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ दिख रहा है। शुक्रवार को वे राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) पद के लिए नामांकन (Nomination) करेंगे। माना जा रहा है कि पार्टी में किसी अन्य द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया जाएगा।
नीतीश कुमार के प्रतिनिधि दिल्ली स्थित जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी अनिल हेगड़े के समक्ष पूर्वाह्न 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार दूसरी बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल 13 अक्टूबर को आरंभ करेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक आलम के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चार अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। नाम वापसी की तारीख चार अक्टूबर रखी गई है। पांच को नामांकन पत्र की जांच होगी और छह अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अगर जरूरी हुआ तो 13 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। उसी दिन औपचारिक रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का एलान भी हो जाएगा।