
RGANews
तमिलनाडु के कुडलोर जिले के एक मंदिर में प्रसाद खाने के बाद 14 महिलाओं एवं छह बच्चों समेत कम से कम 73 लोग बीमार पड़ गए ।
पुलिस ने बताया कि जिले के वी सदामंगलम गांव में एक त्यौहार के दौरान अम्मां मंदिर में श्रद्धालुओं को सांबर और चावल प्रसाद के तौर पर दिया गया था । यह प्रसाद खाने के तुरंत बाद लोगों ने चक्कर आने और उल्टी की शिकायत की।
उन्होंने बताया कि तबियत खराब होने की शिकायत करने वालों को पास के विरूदाचलम स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।
विरूदाचलम के राजस्व मंडल अधिकारी एस चंद्र ने अस्पताल का दौरा किया।
इस बीच श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि प्रसाद के तौर पर जो चावल उन्हें परोसा गया था उसमें एक मरी हुई छिपकिली पायी गयी ।
इस संबंध में एक मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गयी है।