बाबा के भक्तों के साथ न करें अभद्र व्यवहार: डीजीपी

Raj Bahadur's picture

RGANews

काशी विश्वनाथ मन्दिर में सोमवार को दर्शन करने पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि यहां आने वाले भक्तों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं होना चाहिए। इसकी शिकायत मिलने पर सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

डीजीपी सुबह 8.55 बजे विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। वह मां अन्नपूर्णा के भी दरबार में गए, वहां आरती की। इसके बाद महंत रामेश्वर पुरी से मिले। महंत ने उन्हें अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया।

पूजा अर्चना के बाद डीजीपी ने विश्वनाथ मन्दिर की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने एसपी ज्ञानवापी शैलेन्द्र कुमार राय से सभी प्वाइंटों की जानकारी ली। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में गेस्ट रुम में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। डीजीपी ने मन्दिर की सुरक्षा को और बेहतर बनाने को कहा। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी काफी सक्रियता से करने को कहा। 

डीजीपी ने गर्भगृह में धोती-कुर्ता में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को अच्छी पहल बताई। उन्होंने कहा कि इससे जनता व पुलिस के बीच भय का माहौल नहीं रहेगा। डीजीपी के साथ एडीजी पीवी रामाशास्त्री, एसएसपी आरके भारद्वाज समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

जांची गई सुरक्षा व्यवस्था
विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में सोमवार अपराह्न तीन बजे मॉकड्रिल हुआ। सायरन बजते ही सारे हाई स्पीड हाइड्रोलिक गेट बन्द हो गये। जवान अपने अपने प्वाइंटों पर सतर्क हो गये। परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं को सेफ हाउस अन्न्पूर्णा मन्दिर व अक्षयवट हनुमान मंदिर में पहुंचाया गया। एसपी ज्ञानवापी ने सारे प्वाइंटों का मौका मुआयना किया। दस मिनट बाद माहौल सामान्य हो गया। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.