RGA न्यूज पाकिस्तान इस्लामाबाद
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कल ही हिदायत दी थी कि कोई भी एलओसी पार करने की कोशिश ना करे क्योंकि ऐसा अगर होता है तो भारत इसे पाक प्रायोजित आतंकवाद करार देगा।...
इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की एलओसी पार ना करने की हिदायत को दरकिनार करते हुए आज पीओके(गुलाम कश्मीर) से भारी संख्या में लोग नियंत्रण रेखा(एलओसी) की ओर मार्च कर रहे हैं। पीओके(गुलाम कश्मीर) के लोग जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाएम जाने के विरोध में यह मार्ट निकाल रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को प्रदर्शनकारियों को एलओसी पार न करने की चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी को भी एलओसी पार करके कश्मीरियों की मदद या समर्थन देने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि अगर हम ऐसा करेंगे तो भारत इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद कहेगा।