![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ बदायूं उत्तर प्रदेश
जिले में तीन दिवसीय दौरे पर आईं न्यूयार्क की डॉक्टर अन्नू कोठारी ने शनिवार को जिला अस्पताल में बने एनआरसी का मुआयना किया।...
बदायूं : जिले में तीन दिवसीय दौरे पर आईं न्यूयार्क की डॉक्टर अन्नू कोठारी ने शनिवार को जिला अस्पताल में बने एनआरसी का मुआयना किया। यहां उन्होंने भर्ती बच्चों समेत उनके परिजनों से सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही वॉल पेटिग भी देखीं। वह दोपहर को सीडीओ निशा अनंत के साथ एनआरसी पहुंचीं। यहां स्टाफ से उन्होंने कुपोषित बच्चों की संख्या, उनके खाने, वजन, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कुपोषण में भूमिका, बच्चों के मनोरंजन आदि की जानकारी जुटाकर अपनी रिपोर्ट तैयार की। बाद अस्पताल में घूमकर भी उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अब डॉक्टर अन्नू लखनऊ को रवाना हुई हैं। जबकि वहां से अन्य जिलों के एसएनसीयू व केएमसी देखेंगी।