RGA न्यूज़ बलिया
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं किंतु अब प्रेमी की ओर से नवजात बच्चे संग नाबालिग मां को अपनाने से इंकार किए जाने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।...
बलिया:- बिल्थरारोड में सीयर सीएचसी अस्पताल में पिछले दिनों बिन ब्याही मां ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं किंतु अब प्रेमी की ओर से नवजात बच्चे संग नाबालिग मां को अपनाने से इंकार किए जाने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है और पिछले तीन दिन से लगातार पंचायत चल रही है।
बिन ब्याही मां बनी किशोरी भी नाबालिग बताई जा रही है। मामले को लेकर हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म है किंतु गांव के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक सभी जिम्मेदार चुप्पी साध चुके हैं। अपनी छोटी बहन संग प्रसूता किशोरी गत दिनों किसी तरह अस्पताल पहुंची तो सीयर सीएचसी में चिकित्सकों ने मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए प्रसूता का भरपूर देखभाल किया और नियत समय पर स्वस्थ बच्चे का जन्म भी हुआ किंतु बिन ब्याही बच्ची के मां बनने वाली प्रसूता का यहां रजिस्टर में उम्र करीब 22 वर्ष दर्ज किया गया जबकि उसकी वास्तविक उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मामले की लीपापोती तेज हो गई।
इधर बिन ब्याही किशोरी द्वारा नवजात के जन्म की जानकारी मिलने पर अस्पताल में भीड़ लग गई। इधर नवजात संग मां बनी किशोरी को प्रेमी की बहन अपने साथ एम्बुलेंस से सीधे घर ले गई। पूरे मामले की सूचना पर दिल्ली में काम करने वाला प्रेमी जब वापस पहुंचा तो उसे अपनाने से ना-नुकुर करने लगा। जिसे लेकर पिछले तीन दिन से गांव में गुपचुप तरीके से पंचायत की जा रही है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। किशोरी का प्रेमी उसके चाचा का ही मित्र बताया जा रहा है।