
चंपावत:RGA न्यूज
चम्पावत समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे। आसमान में सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए थे लेकिन दोपहर होते-होते चटक धूप खिल गई। अपरान्ह ढाई बजे मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश के साथ कुछ देर के लिए ओलावृष्टि भी हुई। बारिश से जहां लोगों को उमस से राहत मिली वहीं मौके की नजाकत को भांपते हुए काश्तकारों ने खेतों में मिर्च के पौधों की बुवाई शुरू कर दी। पूरे जिले में इन दिनों खण्ड वृष्टि होने का सिलसिला जारी है। समय-समय पर हो रही बारिश फसलों और फल पौधों के लिए भी फाइदेमंद साबित हो रही है। बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। साथ ही मैदानी क्षेत्र में मौसम सुहावना हो गया है।